नगर के जहांगीराबाद चुंगी के निकट ब्राइट लाइफ एडेकामी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ जयकुमार, ने हुलासन रोड पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के बीस छात्रों ने हिस्सा लिया डॉ जयकुमार, ने विजय टीम को उपहार देकर सम्मानित किया तथा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी बबलू सैनी उर्फ उदयवीर सैनी एडवोकेट,सभासद रेखा सैनी, रही समाजसेवी उदयवीर सैनी,सभासद रेखा सैनी, ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं छात्राओं का उत्साह वर्धन किया
ब्राइट लाइफ एडेकामी स्कूल के प्रबंधक डॉ जयकुमार ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन