गांजा तस्कर को 286 नशीली गोली सहित युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

" alt="" aria-hidden="true" />शिकारपुर : कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार, के दिशा निर्देशन में एस आई मेजर सिंह विर्क, ने वीरवार कि सुबह बाराखम्बा रोड़, से गांजा तस्कर राजू पुत्र बशीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एस आई मेजर सिंह विर्क ने बताया की गांजा तस्कर राजू पुत्र बशीर से 286 नशीली गोलियां बरामद हुई है।