जिलाधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से जनपद के सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने एवं उन्हें हष्ट पुष्ट बनाने के लिए सीएसआर के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने एवं उनके स्किल डेवलपमेंट तथा उन्हें हष्ट पुष्ट बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कंपनियों के माध्यम से सरकारी स्कूलों में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं। दादरी ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल नवादा में बच्चों को हष्ट पुष्ट बनाने के उद्देश्य से चेयर एक्टिविटी का आयोजन कराया गया।