एसटीएफ और नोएडा के थाना सैक्टर 24 पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित को बिसरख थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक एके 47 बरामद की है। अभियुक्त ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जबावी फायरिंग मे अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। उमेश पंडित कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर है। अभियुक्त का उत्तर प्रदेश व दिल्ली में लम्बा अपराधिक इतिहास है। इसके विरूद्ध 15 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
मुठभेड़ में ईनामी बदमाश पकड़ा