क्रिकेट / बीसीसीआई ने दो चयनकर्ताओं के लिए आवेदन मांगे, मुख्य चयनकर्ता एमसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह दो नए चयनकर्ताओं के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन दोनों का कार्यकाल इसी साल खत्म हुआ है। हालांकि, सीनियर चयन समिति के बाकी तीन सदस्य सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे और देवांग गांधी कमेटी में बने रहेंगे। इनका कार्यकाल 2020 के आखिर में खत्म होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 24 जनवरी है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि गौतम गंभीर, मदन लाल और सुलक्षणा नाइक वाली प्रस्तावित क्रिकेट सलाहकार समिति सेलेक्टर्स का चुनाव करेगी या नहीं।  


बीसीसीआई ने महिला चयन समिति के भी सभी पांच पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके अलावा जूनियर पुरुष चयन समिति में भी दो पद खाली हैं। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। इन्हें पूरा करने वाले ही आवेदन कर सकेंगे। 


सीनियर टीम का सेलेक्टर बनने के लिए कम से कम 7 टेस्ट का अनुभव जरूरी 
बीसीसीआई की शर्तों के मुताबिक, वही खिलाड़ी टीम इंडिया का सेलेक्टर बन सकेगा, जिसके पास कम से कम 7 टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी का अऩुभव हो। इसके अलावा वे खिलाड़ी भी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलें हों। साथ ही आवेदक को संन्यास लिए कम से कम 5 साल हो चुके हों। राष्ट्रीय चयन समिति का सदस्य बनने वाले खिलाड़ी की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 


जूनियर टीम का सेलेक्टर बनने के लिए 25 फर्स्ट क्लास मैच खेलना जरूरी


बीसीसीआई ने अपने विज्ञापन में महिला टीम के सेलेक्टर बनने के लिए दो अहम शर्तें रखीं हैंं। पहली यह कि वही खिलाड़ी चयन समिति का सदस्य होगा, जो खुद भारतीय महिला क्रिकेट टीम से खेला हो। इसके अलावा पांच साल पहले संन्यास ले चुका हो। जूनियर चयन समिति का सदस्य़ बनने के लिए कम से कम 25 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव होना जरूरी है।