क्रिकेट / सचिन से क्रिकेट किट मिलने पर दिव्यांग मड्डा राम ने कहा- मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन

खेल डेस्क. सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को बस्तर के दिव्यांग बच्चे को क्रिकेट किट गिफ्ट की। उन्होंने इसके साथ इस बच्चे के नाम एक चिठ्ठी भी लिखी, जिसमें उनका ऑटोग्राफ है। सचिन ने लिखा, ‘‘मैं काफी खुश होता हूं, जब आपको क्रिकेट खेलता देखता हूं। यह मेरी तरफ से आपको और आपके दोस्तों के लिए प्यार भरा तोहफा है। खेलते रहिए।‘’


मड्डा राम भी इस भारतीय क्रिकेटर से गिफ्ट पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन है क्योंकि मुझे क्रिकेट के दिग्गज से यह तोहफा मिला है।‘’


सचिन ने इसी साल की शुरुआत में दिव्यांग मड्डा राम का क्रिकेट खेलते ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 2020 की शुरुआत इस बच्चे के वीडियो से करें, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। यह मेरे दिल को छू गया और यकीन मानिए आपको भी पसंद आएगा।