डेटा माईनिंग के फ्री ऑनलाइन कोर्स के लिए आईआईटी खड़गपुर ने मांगे आवेदन

एजुकेशन डेस्क. इंडियन इंटिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर ने डेटा माईनिंग के फ्री ऑनलाइन कोर्स के लिए स्टूडेंट्स से एप्लिकेशन मांगे है। नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) के जरिए होने वाला यह कोर्स 8 हफ्ते तक चलेगा। इस कोर्स को आईआईटी खड़गपुर के कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग की असोसिएट प्रोफेसर पवित्रा मित्रा कराएंगी। 


एलिजिबिलिटी
इंजीनियरिंग, मैथ्स और फिजिक्स शाखा वाले स्टूडेंट्स इस ऑनलाइन कोर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं।


अप्लाय करने की आखिरी तारीख
इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी तक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह ऑनलाइन कोर्स 24 फरवरी से 17 अप्रैल तक चलेगा।


कैसे मिलेगा डेटा माईनिंग कोर्स का सर्टिफिकेट
यह एआईसीटीई का एक अप्रूव कोर्स है, जिसके लिए कोर्स पूरा करने वाले स्टूडेंट्स बिना किसी फीस के अप्लाय कर सकेंगे। वहीं ई-सर्टिफिकेट लेने के लिए स्टूडेंट्स को एक रजिस्टरर्ड और रिटन प्रोक्टेड एग्जाम देना होगा। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को 1000 रुपए की फीस भरनी होगी।